दिल्ली – सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने संभल हिंसा को लेकर घेरते हुए कहा कि बीजेपी जानबूझकर डर का माहौल बनाना चाहती है। उनकी विकास, तरक्की से कोई लेना-देना नहीं है। लोगों को वोट न देने देकर इन्होंने लोकतंत्र की हत्या की। इन्होंने डर से चुनाव की तारीख तक बदलवा दी। चुनाव में हुई धांधली को छुपाने को लेकर यह हिंसा करवाई गई है।
पाकिस्तानी असलहे के सवाल पर अखिलेश ने कहा कि इनकी बातों पर विश्वास नहीं करना चाहिए । बीजेपी ने उत्तर प्रदेश की पुलिस को बर्बाद कर दिया है।
#AKHILESHYADAV #YOGI #SAMBHAL #UPPOLICE #BJP #SP