बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार का मामले में लोकसभा में मथुरा से सांसद हेमा मालिनी ने कहा, बांग्लादेश में हमारे हिंदुओं और मंदिरों के साथ जो हो रहा है उसे देखकर मुझे बहुत दुख हुआ। लगातार हिंदुओं पर मंदिरों पर हमला हो रहा है, हिंदुओं और अल्पसंख्यकों की सुरक्षा खतरे में है। मैं खुद भी कृष्ण की भक्त हूं। कृष्ण हमारे हृदय में है और मैं उनकी पावन नगरी मथुरा से सांसद हूं। इस्कॉन पुजारी चिन्मय दास जो इस्कॉन के लोग मानवता के लिए काम कर रहे थे। वो हिन्दुओं पर अत्याचार के खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन उन्हें राजद्रोह का आरोप लगाकर जेल में डाल दिया गया। जो उनके पक्ष में गवाही दे रहे थे उन्हें भी जेल में डाल दिया गया।
#HemaMalini #AttacksonISCKON #ISCKONinBangladesh #ArrestofChinmoyKrishnaDas #BangladeshGovernment #HindusUnderAttack #Bangladesh #ChinmoyKrishnaDas #ISCKON #LokSabha