Punjab में बिगड़ती कानून व्यवस्था Kejriwal को दिखाई नहीं देती – Sandeep Dixit

IANS INDIA 2024-12-04

Views 4

दिल्ली – कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने राहुल गांधी को संभल जाने से रोके जाने पर कहा कि भारतीय राजनीति की यह परंपरा है कि जब भी देश के किसी भी जगह संभल जैसे घटना घटती है तो लोग जाते अगर उत्तर प्रदेश सरकार देश के विरोधी दल के नेता को संभल जाने नहीं देना चाहती है तो इसका मतलब उन्हें डर है हमसे। भाजपा सरकार ज़रूर कुछ छुपाना चाहती है हमसे. योगी आदित्यनाथ ने लॉ एंड ऑर्डर सही रखने का जो नाटक किया है वह सच वो लोग सामने नहीं आने देना चाहते। सुखबीर सिंह बादल पर हुए हमले को लेकर संदीप दीक्षित ने कहा कि दिल्ली की लॉ एंड ऑर्डर तो अरविंद केजरीवाल ठीक नहीं कर पाये पंजाब का क्या करेंगे ? उन्होंने जो वादा जनता से किया गया था लाइट, सीसीटीवी हर जगह लगाने का उसका अभी तक क्या क्या हुआ? पंजाब में तो हालत बिगड़ती जा रही है। कैसे वहाँ ड्रग्स स्मगलिंग बड़ रही है, सैंड माइनिंग समेत सारे क्राइम बढ़ रहे हैं। पंजाब में यह सब कभी अरविंद केजरीवाल को नहीं दिखता।

#CONGRESS #AAP #PUNJAB #KEJRIWAL #SUKHBIRBADAL #CRIME #SAMBHAL #RAHULGANDHI

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS