Safdarjung Hospital में बच्चों के लिए Special Endoscopy Centre की शुरुआत

IANS INDIA 2024-12-05

Views 7

सफदरजंग अस्पताल ने वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज के साथ मिलकर बच्चों के लिए देश का पहला समर्पित पीडियाट्रिक एंडोस्कोपी सूट और 10-बिस्तर वाला डे-केयर विभाग शुरू किया है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के सहयोग से शुरू इस सुविधा में बच्चों को गैस्ट्रोएंटरोलॉजी और हेपेटोलॉजी से जुड़ी समस्याओं के लिए विशेष रूप से डिज़ाइन की गई एंडोस्कोपी सेवाएं नि:शुल्क या कम लागत पर मिलेंगी। 18 वर्ष तक के बच्चों, यहां तक कि प्रीमैच्योर शिशुओं के इलाज के लिए यह सुविधा एक बड़ा कदम है। अस्पताल प्रशासन और चिकित्सा अधीक्षक प्रो डॉ संदीप बंसल के नेतृत्व में शुरू इस पहल ने बच्चों के इलाज के लिए एक नया मानक स्थापित किया है।

#SafdarjungHospital #PediatricEndoscopy #HealthcareInnovation #ChildHealthcare

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS