दिल्ली: उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के अध्यक्ष जगदीप धनखड़ ने संसद के दौरान करेंसी नोट मिलने पर कहा कि मैं आपको सूचित करता हूं कि बीते कल सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद, चैंबर की नियमित तोड़फोड़ विरोधी जांच के दौरान, सुरक्षा अधिकारियों ने सीट नंबर 222 से करेंसी नोटों का एक बंडल बरामद किया, जो वर्तमान में 2024-2026 के कार्यकाल के लिए तेलंगाना से चुने गए अभिषेक मनु सिंघवी को आवंटित है। मामला मेरे ध्यान में लाया गया, और मैंने इसे आवश्यक समझा, अभ्यास और प्रोटोकॉल के अनुसार, यह सुनिश्चित करना कि कानून के अनुसार जांच की जाए, जो वर्तमान में चल रही है।
#jagdeepdhankhar #sansad #loksabha #rajyasabha #currency #note #mallikarjunkharge #vicepresident