Delhi Farmers Protest: संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा के नेतृत्व में पंजाब के किसान 6 दिसंबर (शुक्रवार) को दिल्ली कूच करने के लिए तैयार हैं। किसानों का पहला जत्था पटियाला-अंबाला सीमा पर स्थित शंभू बॉर्डर पर एकत्र होने लगा है। हालांकि, हरियाणा सरकार ने किसानों को आगे बढ़ने से रोकने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर दी है और उन्हें दिल्ली जाने की अनुमति देने के लिए तैयार नहीं है।
Also Read
'मांगों को स्वीकार कीजिये, उनसे वार्ता करनी चाहिए', किसानों के दिल्ली कूच पर बोले सपा सांसद राम गोपाल यादव :: https://hindi.oneindia.com/news/india/samajwadi-mp-ram-gopal-yadavs-statement-on-farmers-march-to-delhi-1170867.html
MSP की कानूनी गारंटी पर अड़े किसान, भारी संख्या में आज पैदल पहुंचेंगे दिल्ली :: https://hindi.oneindia.com/news/india/farmers-march-call-for-delhi-chalo-demanding-legal-gurantee-of-msp-1170835.html
LIVE: नोटों की गड्डी कहां से बरामद हो रही है, जांच होनी चाहिए: मनोज तिवारी :: https://hindi.oneindia.com/news/india/breaking-news-live-today-bangladesh-farmer-protest-ind-vs-aus-2nd-test-delhi-ncr-weather-update-1170829.html
~HT.95~