दिल्ली: अभिषेक मनु सिंघवी की सीट के नीचे से पैसे मिलने पर बीजेपी के राज्यसभा सांसद राधामोहन दास अग्रवाल ने कहा, "इसकी जांच होनी चाहिए की ये पैसे लेकर राहुल गांधी सांसद क्यों आए थे जब से इंडी ठगबंधन में आपस में दुरी आई है इसलिए मुझे लगता है यह पैसा ठगबंधन की पार्टियों को देने के लिए आए थे। इसलिए यह बहुत ही गंभीर विषय है इसकी जांच की जानी चाहिए। अभिषेक मनु सिंघवी ने ट्वीट किया कि वह 33 मिनट के लिए संसद आए। इन 33 मिनटों में से वह 3 मिनट सदन में बैठे और 30 मिनट कैंटीन में बिताए। राज्यसभा के सभापति को इसकी जांच करनी चाहिए। संसद में बैठने के लिए प्रतिदिन भत्ता दिया जाता है। अगर वो सिर्फ तीन मिनट के लिए संसद में बैठे हैं तो उनकी इस जिम्मेदारी की जांच की जानी चाहिए।"
#RadhaMohanDasAggarwal #AbhishekManuSinghvi #Parliament #Congress #BJP #Cash #Parliamentseat #AbhishekManuSinghvioncash