पुंछ: जम्मू कश्मीर के पुंछ में मौजूद सुखदेव सिंह जिला अस्पताल में स्थापित किया गया प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र क्षेत्र के गरीबों को हर प्रकार का उपचार सुलभ करवा रहा है क्योंकि इस केंद्र पर काफी सस्ते दामों पर दवाइयां उपलब्ध होती हैं। इसको लेकर पुंछ के लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद अदा करते हुए कहते हैं कि इससे हमें बहुत लाभ मिल रहा है। जो दवाई बाजार में 100 रुपए में मिलती है यहां वह मात्र 20 रुपए में मिलती है। वहीं राजा सुखदेव सिंह जिला अस्पताल की मेडिकल सुप्रिटेंडेंट डॉ नुसरत उल निसा भी कहती हैं कि प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का लोगों को बहुत फायदा मिल रहा है। हमने सभी डॉक्टर्स को निर्देश दिए हैं कि वह मरीजों को इस केंद्र में मिलने वाली दवाइयों के साल्ट ही लिखें।
#janaushadhikendra #pmjanaushadhikendra #jammukashmir #poonch #poonchdistricthospital #centralgovernmentscheme #pmmodi