पटना में शुक्रवा को हुए पुलिस लाठीचार्ज पर बिहार के पूर्व उप मुख्ययमंत्री तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) ने कड़ी नाराजगी जताई और नीतीश सरकार को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया..आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश (UP)में पीसीएस(PCS) की परीक्षा में नार्मलाइलेशन (Normalization)सिस्टम लागू करने का नोटिस जारी होने के बाद विवाद हो गया था। । इसकी वजह से यूपीपीसीएस (UPPCS)परीक्षा एक ही दिन कराने का फैसला लिया गया था। इसी तरह से अब बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के अभ्यर्थियों ने भी आंदोलन किया। इसी दौरान शुक्रवार को लोक सेवा आयोग का घेराव करने पहुंचे छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया..तेजस्वी यादव ने कहा कि पटना में नौजवान छात्र-छात्राओं पर सीएम (Nitish Kumar)के इशारे पर लाठी बरसाई गईं...सामान्य मांग पर ही बेकसूर नौजवानों पर लाठियां चलाई गईं।तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने पहले कहा पैटर्न बदला जाएगा..,लेकिन जब छात्र-छात्राओं ने मांग की तो उन लाठियां बरसाई गईं...तेजस्वी यादव ने कहा कि छात्र-छात्राओं के प्रति हमारा समर्थन जारी रहेगा..तेजस्वी यादव(Tejaswi Yadav) ने कहा कि सर्वर डाउन रहने से पहले ही कई स्टूडेंट फार्म नहीं भर पाए,उन्होंने कहा कि परीक्षा की तारीख बढ़ाई जाए...उन्होंने कहा कि.किसी भी कीमत पर हम इस लड़ाई को लड़ेंगे और जीतेंगे..आयोग भी झुकेगा...पूर्व डिप्टी सीएम (Tejaswi Yadav)ने पूछा की बीजेपी के लोग इस मुद्दे पर क्यों चुप हैं..बीजेपी के लोग कहां हैं..पीएम मोदी कहां है..वोट लेना है तो झूठ बोलते हैं..हिंदू-मुलमान करते हैं...
सीएम(Tejaswi Yadav)ने कहा की सीएम नीतीश कुमार(Nitish Kumar) सबकुछ जानते हैं..।
#biharnews#patnastudentsprotest#patnanews#studentsprotest#biharlates
Also Read
लॉरेंस की कथित धमकियों के बीच पप्पू यादव की बेफिक्री, कहा- 'दुश्मन पालने में आता है मजा' :: https://hindi.oneindia.com/news/bihar/bihar-purnia-mp-pappu-yadav-latest-statement-on-threat-from-lawrence-bishnoi-gang-news-in-hindi-1171769.html
Patna: BPSC ऑफिस के सामने छात्रों का प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, जानिए क्या है मामला? :: https://hindi.oneindia.com/news/bihar/students-protest-outside-bpsc-office-in-patna-police-use-lathicharge-1170973.html
बिहार में बढ़ गई 'भूमि सर्वेक्षेण' की डेडलाइन,लाखों जमीन मालिकों को मिली राहत भरी मोहलत :: https://hindi.oneindia.com/news/bihar/bihar-extends-deadline-for-property-document-upload-011-1168745.html
~HT.178~GR.122~CO.360~ED.105~