दिल्ली: दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आईएएनएस से बातचीत में दिल्ली की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि आज सुबह हम इस चौंकाने वाली खबर से जागे कि विश्वास नगर में सुबह की सैर से घर लौट रहे बर्तन व्यापारी की सड़क पर आठ बार गोली मारकर हत्या कर दी गई। मोटरसाइकिल सवार दो लड़कों ने इस भयावह घटना को अंजाम दिया। यह अकल्पनीय है कि दिल्ली का माहौल इस हद तक खराब हो गया है कि सड़कों पर खुलेआम गोलीबारी हो रही है। गैंगवार अब आम बात हो गई है। लोग सुरक्षा के लिए कहां जाएं ? महिलाएं अब सुरक्षित महसूस नहीं करतीं- उन्हें अपहरण, हत्या और बलात्कार का सामना करना पड़ता है। दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार है फिर भी बीजेपी को जिम्मेदार ठहराने के सवाल पर केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में दो सरकारें एक साथ चलती हैं क्योंकि संविधान में ऐसी व्यवस्था है। मेरी जिम्मेदारी स्कूलों को बेहतर बनाना है और मैंने वह किया है लेकिन जब कानून-व्यवस्था की बात आती है, तो संविधान के अनुसार इसकी जिम्मेदारी भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की है। गृह मंत्री अमित शाह इसके लिए जिम्मेदार हैं और उन्हें इस पर ध्यान देने की जरूरत है।
#arvindkejirwal #aamaadmiparty #delhigovernment #bjp #delhilawandorder #amitshah #ministryofhomeaffairs