दिल्ली: संभल हिंसा पर समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर रहमान बर्क ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा पर कहा, बांग्लादेश की तुलना भारत से करना गलत है और भारत के मुसलमानों की तुलना बांग्लादेश के मुसलमानों से नहीं की जा सकती। शिवसेना UBT एमएलसी मिलिंद नार्वेकर के ट्वीट पर समाजवादी पार्टी के विधायक जियाउर रहमान बर्क ने कहा, बाबरी मस्जिद का विध्वंस हम सभी के लिए बेहद दुख की बात थी। इस तरह की टिप्पणियां बेहद निंदनीय हैं।
#BabriMasjid #MilindNarvekar #ZiaurRahmanBurk #ShivSenaUBT #SamajwadiParty