बिहार के भागलपुर की बढ़ती शहरी आबादी के बीच अब मेट्रो ट्रेन का परिचालन होगा। इसी कड़ी में भागलपुर के डीएम नवल किशोर चौधरी ने कहा कि मेट्रो का सर्वे पूरा हो गया है। खास चर्चा मेट्रो के रूट पर हुई है। चर्चा के बाद जैसे ही रिपोर्ट जमा होगी वैसे ही मेट्रो का काम शुरू कर दिया जाएगा। बैठक में तय हुआ है कि सबौर कृषि विश्वविद्यालय से लेकर चंपा नगर तक और स्टेशन चौक से दुमका रोड में फुलवरिया तक मेट्रो परिचालन संभव है।
#bihar #biharmetro #bhagalpur #metro #metrotrain #biharmetro #cmnitish #nitishkumar #report