वार्ड 55 : मदार जेपी नगर क्षेत्र
अजमेर. ‘राजस्थान पत्रिका’ की ओर से रविवार को वार्ड-55 में स्पीक आउट कार्यक्रम का आयोजन क्षेत्रीय पार्षद रजनीश चौहान के संयोजन में किया गया। इस दौरान क्षेत्रवासियों ने स्थानीय समस्याएं बताई जिनका पार्षद ने समाधान बताकर वार्ड में होने वाले विकास कार्यों की जानकारी दी। लोगों ने प्रमुख रूप से गुलाब बाड़ी रेलवे फाटक पर अधूरे रेलवे ओवर ब्रिज के कारण होने वाली समस्या बताई। इससे रोजाना कई घंटे यातायात बाधित रहने के कारण क्षेत्रवासी खासे परेशान नजर आए। क्षेत्रवासियों ने मदारेश्वर महादेव मंदिर सेक्टर-तीन में सामुदायिक भवन के लिए बजट उपलब्ध कराने व डबल स्टोरी मदार तक लोक परिवहन टेंपो व सिटी बसों के संचालन की मांग की भी जरूरत बताई।