आज भारत का युवा, विश्व में अपनी क्षमता और सामर्थ्य को प्रमाणित कर चुका है। आज देश के पास समय भी है, संयोग भी है, सपने भी है, संकल्प भी है। इसलिए हमें राष्ट्र निर्माण के हर क्षेत्र में नेतृत्व के लिए युवाओं को तैयार करने की जरूरत है। आज जरूरत है कि राजनीति में भी हमारे युवा नेतृत्व करें। अब हम राजनीति को सिर्फ परिवार वादियों के लिए नहीं छोड़ सकते, इसलिए हम नए वर्ष में, 2025 में नई शुरुआत करने जा रहे हैं। स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर, युवा दिवस के अवसर पर दिल्ली में यंग लीडर्स डायलॉग का आयोजन होगा। इसमें देश से 2,000 चयनित युवाओं को बुलाया जाएगा। करोड़ों अन्य युवा भी टेक्नोलॉजी के माध्यम से इससे जुड़ेंगे। युवाओं की दृष्टि से विकसित भारत पर चर्चा होगी। युवाओं को राजनीति से जोड़ने का रोड मैप बनाया जाएगा। हमारा संकल्प है, आने वाले समय में एक लाख प्रतिभाशाली युवाओं को राजनीति में लाएंगे और ये युवा देश का भविष्य बनेंगे।
#Nepotists #Politics #PMModi #YoungLeadersDialogue #Technology #youthwithpolitics #talentedyouth