जम्मू - कश्मीर (Kashmir)में बर्फबारी से टूरिस्ट उत्साहित हैं..वहीं होटल कारोबारी भी खुश हैं.. जम्मू(Jammu) संभाग के किश्तवाड़ में सिंथन टॉप पर भी बर्फबारी (Snowfall) हुई है..इसकी वजह से तापमान में गिरावट आ गई है..और लोग ठंड से ठिठुर रहे हैं...वहीं हिमाचल प्रदेश(Himachal Pradesh) में भी करीब ढाई माह के सूखे के बाद सीजन का पहला हिमपात (Snowfall)हुआ है। प्रदेशभर के कई जिलों में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात होने के बाद अब प्रदेश में वर्षा होने की संभावना भी बढ़ गई है। प्रदेशभर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। वहीं पारा गिरने के बाद भी टूरिस्ट बेहद खुश नजर आ रहे हैं।
#snowfall#jammukashmir#shimlasnowfall#shimla#HimachalPrades#Sonamarg#IMD
Also Read
बहुत सारी जटिल परेशानियों में घिरा है कश्मीर, सुनियोजित शासन की दरकार: मुफ्ती :: https://hindi.oneindia.com/news/jammu-and-kashmir/kashmir-is-surrounded-by-many-complex-problems-well-planned-governance-is-needed-mufti-011-1173149.html
'हिंदुत्व पर ना दें ज्ञान,यह देश की मूल भावना का हिस्सा', मुख्तार अब्बास नकवी ने इल्तिजा मुफ्ती पर किया पलटवार :: https://hindi.oneindia.com/news/india/bjp-leader-mukhtar-abbas-naqvi-has-advised-iltija-mufti-to-impart-knowledge-on-hindutva-1173057.html
बाबा केदार के शीतकाल प्रवास से चार धाम की शीतकालीन यात्रा शुरू, हर्षिल घाटी में बर्फबारी, आज की 10 बड़ी खबरें :: https://hindi.oneindia.com/news/uttarakhand/uttarakhand-hindi-news-10-big-news-of-sunday-8-december-aaj-ki-badi-khbrein-snow-fall-in-uttarkashi-1172771.html