प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को हरियाणा के पानीपत से एलआईसी की ‘बीमा सखी’ योजना को लॉन्च कर दिया। जैसा कि आपको इसके नाम से ही पता चल रहा होगा, मोदी सरकार ने ये योजना महिलाओं के लिए शुरू की है। इसे महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के मकसद से शुरू किया गया है। तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर क्या है ये नई योजना और कैसे इससे महिलाओं सशक्त होंगी।
#BimaSakhiScheme #LICwomenscheme #PMNarendraModiinitiatives #BimaSakhibenefits #womeninsurancescheme #economicempowerment