मध्यप्रदेश में खरगोन जिले के कसरावद ब्लॉक स्थित नर्मदा किनारे के ग्राम भट्टियान के एक आश्रम में निवासरत सियाराम बाबा एक प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु और संत माने जाते हैं। माना जाता है कि अपनी आयु के शतायु वर्ष से अधिक पूरे कर चुके सियाराम बाबा हनुमान जी के परम भक्त हैं। आश्रम में सदा ही उन्हें रामचरित्र मानस का पाठ करते हुए देखा जा सकता है। बाबा के आश्रम में प्रति दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु उनका आशीर्वाद प्राप्त करने आते हैं। बीते कुछ दिनों से संत सियाराम बाबा का स्वास्थ्य खराब चल रहा था, उन्हें निमोनिया बताया गया था, जिसको लेकर मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने भी फोन कर बाबा का हाल-चाल जाना था।
#santsiyarambaba #santsiyarambabakikahani #santsiyarambabanewstoday #santsiyarambabavideotoday #santsiyarambabakaharehtehain #santsiyarambabakyakhatehain #santsiyarambabaage #santsiyarambabachamatkar #santsiyarambaba
~HT.97~PR.111~GR.344~