Judge SK Yadav on Muslims: इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad high court) के जज को विश्व हिंदू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) के कार्यकार में जाकर बयान देना बारी पड़ गया. यानि कि अब तक जज साहब (judge Shekhar kumar yadav) औरों के मामले में सुनवाई करते थे और अब उनपर ही मामला चलाने की तैयारी हो गई है। इस पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने संज्ञान लिया है।कोर्ट ने कहा कि मामला विचाराधीन है। हाईकोर्ट से विस्तृत जानकारी मांगी गई है। इसपर कपिल सिब्बल (Kapil sibal) ने भी बयान दिया है।
#Justiceshekharkumaryadav #allahabadhighcourt #Kapilsibal #VHP #SKYadavonmuslims #justiceskyadav