George Soros Net Worth: जॉर्ज सोरोस.... ये वो नाम है जिसने इन दिनों भारतीय संसद () में भूचाल ला दिया है... बीजेपी (BJP) जॉर्ज सोरोस के जरिए कांग्रेस (Congress) पर निशाना साध रही है... ये मुद्दा क्या है इस पर बवाल क्यों हो रहा है... जैसे तमाम सवालों के जबाव हम अलग-अलग वीडियोज में दे चुके हैं... इस वीडियो में हम इसके इतर जॉर्ज सोरोस के बारे में जानेंगे... और जानेंगे कि आखिर पीएम मोदी, पुतिन, और ट्रंप से टक्कर लेने वाले जॉर्ज सोरोस कितने धनवान है... उनकी कुल संपत्ति कितनी है.
#georgesoros #networth #congress