भई सीरिया में सत्ता का तख्त पलट गया है, बशर अल असद सरकार का अंत हो गया है, विद्रोहियों में जश्न का माहौल है, कैदियों की रिहाई हो गई है, और अब धीरे धीरे असद परिवार की निशानियों को मिटाया जा रहा है, ये वही देश है जो पिछले 13 सालों से सिविल वॉर की मार हर दिन झेलता आ रहा है, और इसी वजह से लोगों को सीरिया से पलायन करना पड़ रहा है, ज़रूरत की चीजों की कमी है, लेकिन इस देश की एक तस्वीर और है… उन तस्वीरों कुछ ऐसा है… जिसपर दुनिया का ध्यान कभी गया ही नहीं।
#syria #syriaconflict #internationalconflict #basharalasad #airstrike #syriacivilwarupdate #syriahistory #syrian #israelairstrike #israelattackssyria #usairstrike #russia #hezbollah #idf #internationalnews #worldnewsinhindi