Engineer Atul Subhash Case: अतुल सुभाष केस (Atul Subhash Case) पर पूरे देश में चर्चा चल रही है. बेंगलुरु में अब अतुल सुभाष की पत्नी निकिता सिंघानिया, (Nikita Singhania) सास निशा सिंघानिया (Nisha Singhania), पत्नी के भाई अतुल सिंघानिया और अंकल सुशील सिंघानिया (Sushil Singhania) के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच शुरु कर चुकी है. अतुल के ससुराल वालों पर खुदकुशी के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है. इसी बीच अतुल की सास ने बड़ा खुलासा करने का दावा किया है.
#atulsubhash #atulsubhashcase #atulsubhashmotherinlaw #nikitasinghania #atulsubhashadvocate #atulsubhashwife #JaunpurCourt #JudgereetaKaushik #atulsubhashengineer #aiengineeratulsubhash