Raipur News : छत्तीसगढ़ में एसटी वर्ग के युवाओं को पुलिस भर्ती में मिलेगी विशेष छूट

Patrika 2024-12-11

Views 184

Raipur News : छत्तीसगढ़ के अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के बेरोजगार युवाओं के लिए बीजेपी सरकार (BJP Govt) ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार पुलिस भर्ती परीक्षा में ऊंचाई और सीने के निर्धारित मापदंड में विशेष छूट देगी। यह छूट केवल एक बार के लिए मिलेगी। इसका फायदा वर्ष 2024 की भर्ती प्रक्रिया में मिलेगा। यह फैसला 11 दिसबंर को रायपुर में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में हुई राज्य कैबिनेट की बैठक (Cabinet Meeting) में लिया गया। कैबिनेट के फैसलों (Cabinet Decisions) की जानकारी देते हुए डिप्टी सीएम अरुण साव ने बताया कि यह छूट छत्तीसगढ़ पुलिस में सूबेदार, उपनिरीक्षक संवर्ग, प्लाटून कमांडर की सीधी भर्ती प्रक्रिया वर्ष 2024 में दी गई है। इसके तहत एसटी वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों को निर्धारित न्यूनतम ऊंचाई 163 सेंटीमीटर तथा सीना बिना फुलाए 78 सेमी एवं फुलाने पर 83 सेमी की छूट देने का फैसला लिया गया।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS