Atul Subhash Case Updates: अतुल सुभाष केस (Atul Subhash Case) ने कई सवालों को जन्म दे दिया है. बेंगलुरु में अब अतुल सुभाष की पत्नी निकिता सिंघानिया (Nikita Singhania) सास निशा सिंघानिया (Nisha Singhania), पत्नी के भाई अतुल सिंघानिया और अंकल सुशील सिंघानिया (Sushil Singhania) के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच शुरु कर चुकी है. इस बीच बताया जा रहा है कि, ससुराल वालों को इसकी जानकारी हुई वे देर रात में घर में ताला लगाकर वहां से फरार हो गए हैं.
#atulsubhash #NikitaSinghania #NishaSinghania #atulsubhashcase #atulsubhasbrother #nikitasinghania #atulsubhashadvocate #atulsubhashwife #JaunpurCourt #JudgereetaKaushik #atulsubhashengineer #aiengineeratulsubhash
~PR.270~ED.276~GR.122~HT.334~