Bulldozer Action: 24 नवंबर की हिंसा (Sambhal Violence) के बाद संभल में योगी सरकार (Yogi Government) की पुलिस बेहद सख्त नजर आ रही है. संभल के संदिग्ध घरों में लगातार तलाशी की जा रही है. सपा सांसद जियाउर रहमान बर्क (Zia Ur Rehman Barq) के घर के आसपास के घरों में लगातार सर्च ऑपरेशन जारी है. जिसमें अबतक दो हिस्ट्रीशीटर्स को गिरफ्तार किया गया है वहीं कुल 13 घरों में छापेमारी की जा रही है. वहीं योगी सरकार संभल में अवैध निर्माण और अतिक्रमित इलाकों को लेकर बेहद सख्त हो गई है. इसी कड़ी में संभल में अतिक्रमण हटाओ अभियान अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया गया.
#BulldozerActioninSambhal #ZiaUrRehmanBarq #SambhalViolence #SambhalSahiMasjid #Sambhalillegalencroachment #SambhalBulldozerAction #Demolished #SupremeCourt #JamaMasjidControversy #SambhalJamaMasjidNews #SambhalMosqueControversy
~PR.87~ED.276~GR.124~HT.96~