Pawan khera on PM Modi: बीते दिन बॉलीवुड के मशहूर कपूर परिवार (Kapoor family) ने राज कपूर फिल्म फेस्टिवल (Raj Kapoor Film Festival) में आमंत्रित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm modi with Kapoor family) से उनके आवास पर मुलाकात की। अभिनेता रणबीर कपूर, (ranbir kapoor) अभिनेत्री करीना कपूर (kareena kapoor) समेत (saif ali khan) कई हस्तियां पीएम मोदी को राज कपूर की 100वीं जयंती के लिए न्योता देने पहुंची थीं। पीएम मोदी ने सॉफ्ट पावर स्थापित करने का श्रेय राज कपूर को दिया, लेकिन लगता है कांग्रेस नेता पवन खेड़ा (pawan khera) को ये रास नहीं आया और उन्होंने इसपर तंज कसा । उन्होंने क्या कहा ये भी आपको बताएंगे लेकिन उससे पहले देखिए इस मुलाकात का ये वीडियो
#PMModi #Kapoorfamily #pawankhera #kareenakapoor #saifalikhan #ranbirkapoor #Congress
~HT.178~GR.124~PR.85~ED.108~