प्रयागराज: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को प्रयागराज के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने 2025 के महाकुंभ मेले के लिए विकास कार्यों का निरीक्षण करने के साथ ही करीब 7000 करोड़ रुपए की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री ने संगम तट पर पूजा अर्चना करने के बाद अक्षय वट और लेटे हुए हनुमान मंदिर के दर्शन भी किए। इसके साथ ही पीएम कुम्भ ‘सहायक’ चैटबॉट का भी शुभारंभ किया। इन परियोजनाओं से न केवल महाकुंभ 2025 के आयोजन को भव्य और दिव्य बनाने में मदद मिलेगी, बल्कि प्रयागराज को भी एक नई पहचान मिलेगी। पीएम मोदी की सभा में पहुंचे तमाम लोगों ने प्रधानमंत्री के संबोधन को लेकर अपनी राय रखी।
#pmnarendramodi #pmmodispeech #prayagraj #mahakumbh #cmyogiadityanath #pryagrajmahakumbh #sangam #upnews