JP Nadda in Raipur : प्रियंका गांधी वाड्रा ने संसद में हिमाचल प्रदेश की अपनी ही सरकार की बुराई की

Patrika 2024-12-13

Views 161

JP Nadda in Raipur : छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में बीजेपी सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर 13 दिसंबर को रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में जनादेश परब (Janadesh Parab) कार्यक्रम आयोजित किया गया। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कांग्रेस पार्टी पर सियासी हमला किया। नड्डा बोले कि आज संसद में प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi) भाषण देते हुए हिमाचल प्रदेश में मौजूद अपनी ही सरकार की बुराई कर गई। ये ऐसे लोग हैं, जिनका उद्देश्य केवल सत्ता पाना है, इन्हें ये भी पता नहीं होता कि क्या बोलना चाहिए? बता दें कि जनादेश परब कार्यक्रम में सीएम विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, डिप्टी सीएम व गृह मंत्री विजय शर्मा सहित सभी मंत्री एवं जनप्रतिनिधि तथा हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS