नवी मुंबई के खारघर में पिछले करीब 14 वर्षों से बन रहे इस्कॉन मंदिर का उद्घाटन करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 जनवरी को खारघर आयेंगे । मंदिर में सभी प्रकार की आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी । यह दुनिया का दूसरा सबसे भव्य मंदिर साबित हो सकता है । मंदिर के अध्यक्ष सूर्यदास प्रभु ने कहा कि हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आह्वान किया है कि वे हमारे उद्घाटन समारोह में शामिल हों और पूरी उम्मीद है कि वे आएंगे।
#Iskcon #IskconTemple #IskconTempleNaviMumbai #NaviMumbaiIskconTemple #PMModi #NarendraModi