चेन्नई के मदुरावायल थाना क्षेत्र के सतही पुल से गुजर रही कार बाढ़ के पानी में बह गई। इस पुल के एक फुट ऊपर तक कूवम नदी का पानी बह रहा था। समय रहते पुलिस ने जेसीबी मशीन की मदद से कार और उसमें फंसे सवार को बाढ़ के पानी से बाहर खींच निकाला। इस बचाव कार्य का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।