Weather Update: मौसम ने अब एक दम तेजी से करवट लेते हुए दिन रात लोगों की कंपकपी छुटने पर मजबूर कर दिया है। दिन में धूप थोड़ी राहत जरूर देदे लेकिन सुबह और शाम लोग सर्दी से ठिठुर रहे हैं। उत्तर भारत (north india weather) के पहाड़ों से पश्चिमी विक्षोभ गुजर चुका है. इन मौसम प्रणालियों के गुजरने के बाद आमतौर पर मैदानी इलाकों, खासकर दिल्ली-एनसीआर (delhi-NCR Weather) में रात के तापमान में गिरावट होती है। दिल्ली में पहाड़ों से आने वाली सर्द हवाओं ने ठंडक बढ़ा दी है जिसके बाद ठंड अब अपने पूरे शबाब में दिख रही है
#weatherupdate #weatherforecast #delhincr #jammukashmir #delhiweather #haryanaweather #punjabweather
~HT.97~PR.85~GR.125~ED.106~