रविवार को बाबा रामदेव की तीर्थ स्थली रामदेवरा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। गुजरात के अहमदाबाद से आए श्रद्धालुओं के संघ ने धार्मिक नगरी रामदेवरा में विशाल शोभायात्रा निकाली। गुजरात के अहमदाबाद से करीब 200 से अधिक श्रद्धालुओं का संघ रामदेवरा पहुंचा। शोभायात्रा वालीनाथ धर्मशाला से शुरू हुई और डीजे के साथ नाचते झूमते हुए रेलवे स्टेशन, मुख्य बाजार और मन्दिर रोड़ होते हुए समाधि स्थल पहुंची। इस अवसर पर हाथों में पंचरंगी ध्वजाएं लिए श्रद्धालु आकर्षण का केन्द्र रहे। शोभायात्रा में श्रद्धालु डीजे पर चल भजनों पर जमकर झूमे।