बेंगलुरु पुलिस ने अतुल सुभाष (Atul Subhash) की पत्नी निकिता सिंघानिया (Nikita Singhania) समेत तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. तीनों की गिरफ्तारी हरियाणा गुरुग्राम (Gurugram) से हुई है. अतुल सुभाष केस के बाद से पत्नी निकिता और उनके घर वाले फरार चल रहे थे.इस दौरान अदालत में दर्ज बयान से यह बात सामने आई कि अतुल और उसकी पत्नी के बीच विवाद को बड़ा रूप देने में निकिता की मां निशा( Nisha ) की बड़ी भूमिका रही।
#atulsubhash #Nikitasinghania #bengalurunews