संभल, उत्तर प्रदेश: 46 साल से बंद खग्गू सराय स्थित मंदिर को फिर से खोल दिया गया। मंदिर के दरवाजे खोलने के बाद आज तीसरे दिन मंदिर में भगवान शिव का जलाभिषेक किया गया, उसके बाद हनुमान जी की आरती की गई। इस बीच मंदिर में भक्तों की भीड़ दिखाई दी। वहीं मंदिर के पास खुदाई के दौरान टूटी हुई मूर्तियां मिली है। एएसपी श्रीश चन्द्र ने कहा कि खुदाई के दौरान कुएं में से तीन मूर्तियां निकली है, इन मूर्तियों की जांच कराई जाएगी। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात हैं।
#Sambhal #46years #SambhalMandir #HanumanjiAarti #LordShiva #devotees #UttarPradesh