महाराष्ट्र: शिवसेना नेत्री शाइना एनसी ने महान तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन के निधन पर दुख जताते हुए कहा कि वह देश के सबसे बड़े कलाकार थे। उन्होंने भारतीय संगीत को वेस्टर्न कल्चर के साथ ताल से ताल मिलाकर, भारतीय संगीत की अलग पहचान बनाई। वहीं, उमर अब्दुल्ला के ईवीएम पर दिए बयान पर शाइना एनसी ने कहा कि उमर अब्दुल्ला बहुत परिपक्व नेता हैं क्योंकि उन्होंने ईवीएम को लेकर इंडी गठबंधन पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी राजनीतिक दल वोटिंग मशीन से छेड़छाड़ नहीं कर सकता। मैं पूछना चाहती हूं कि आपकी सच्चाई कहां है? लोकतंत्र में आपकी आस्था कहां है? अगर आपको चुनाव आयोग पर भरोसा नहीं है, तो आपको पंजीकृत राजनीतिक दल के तौर पर चुनाव लड़ने का कोई अधिकार नहीं है। साथ ही शाइना एनसी ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर भी निशाना साधा।
#zakirhussain #zakirhusaaindeath #tabla #omarabdulla #indialliance #evm #electioncommission #shivsena #indianmusic #westernmusic