बॉर्डर के मुनाबाव में शौर्य दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष स्वरूपसिंह
राठौड़ ने राजस्थान पत्रिका के चलाए बॉर्डर टूरिज्म अभियान का समर्थन करते हुए राज्य सरकार के समक्ष मुनाबाव में आर्मी संग्रहालय बनाने की पैरवी करने की बात कही। उन्होंने बताया कि वे स्वयं मुख्यमंत्री से मिलकर बात रखेंगे। साथ ही 1971 युद्ध के नेतृत्वकर्ता ब्रिगेडियर भवानी सिंह की पुत्री दीयाकुमारी जो अभी उपमुख्यमंत्री भी है, उनके माध्यम से मुनाबाव में 1971 युद्ध वॉर मेमोरियल के साथ टूरिज्म विकास की मांग रखेंगे।
5 किमी फ्लैग मार्च निकाला
इस अवसर पर कर्नल ओमप्रकाश दुबे ने फ्लैग मार्च को रवाना किया। विजय दिवस पर मार्च मुनाबाव अंतरराष्ट्रीय रेलवे स्टेशन से शुरू होकर लगभग 5 किमी की दूरी तय निकाला गया, जिसमें स्थानीय ग्रामीणों, गणमान्य लोगों,केंद्रीय विद्यालय, मुख्यमंत्री आवासीय विद्यालय जैसिंधर स्टेशन के विद्यार्थियों की भागीदारी रही। भारत माता की जय,वंदे मातरम् के साथ देशभक्ति गीतों से देशभक्ति का ज्वार नजर आया।