बॉलीवुड सिंगर उदित नारायण ने जाकिर हुसैन के निधन पर दुख जताते हुए कहा कि जाकिर हुसैन जैसा कलाकार हमें नहीं मिलेगा। बड़े अफसोस की बात है कि तबला Maestro जाकिर हुसैन साहब अब हमारे बीच नहीं हैं, हमें तो विश्वास ही नहीं हो रहा है। वे हिंदुस्तान की शान थे और हिंदुस्तान का नाम उन्होंने पूरी दुनिया में रोशन किया। हम यह कह सकते हैं कि हम हिंदुस्तानी हैं, लेकिन जो काम उन्होंने किया, वह बहुत मुश्किल था। उनका योगदान अतुलनीय है। ऐसे फनकार का जाना, ऐसे कलाकारों का जाना हमारे देश के लिए बहुत बड़ी क्षति है।
#UditNarayan #Trending #2024 #BollywoodNews #BollywoodGossips #BollywoodUpdates #BollywoodNews #Bollywood #Bollywoodcelebrity #BollywoodHindiNews #ians