खाद्य वस्तुओं के पांच नमूनों के परिणाम सबस्टैंडर्ड

Patrika 2024-12-16

Views 8

खाद्य वस्तुओं में मिलावट की आशंका पर पिछले दिनों विविध भागों में मनपा की खाद्य विभाग की टीम की ओर से लिए गए नमूनों में से पांच के परिणाम सब स्टैंडर्ड आए आए हैं। पिछले 15 दिनों में शंकास्पद लगने पर अन्य 228 नमूने लेकर जांच को भेजे गए हैं।

अहमदाबाद के मकरबा क्षेत्र में गुलशन गृह उद्योग से लिए गए जाम के नमूने का परिणाम सब स्टैंडर्ड आया है। वस्त्राल में मढुली इंटरप्राइज (मारवाड़ी फूड कॉर्नर), वस्त्राल में ही पूजा भाजीपाव, शाहीबाग स्थित आशापुरा भोजनायलय में बटर और गीतामंदिर क्षेत्र में राजस्थान भोजनालय में पनीर के नमूनों के परिणाम सबस्टैंडर्ड आए हैं।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS