खान सर, कोचिंग टीचर ने अवध ओझा और अपनी राजनीति को लेकर कहा, अवध ओझा सीनियर टीचर हैं और अब राजनीति में चले गए हैं। पढ़े-लिखे लोगों को राजनीति में जरूर आना चाहिए। लेकिन जहां तक मेरा सवाल है, मुझे पढ़ाने से ही फुर्सत नहीं है। हालांकि, मैं अब सभी राजनीतिक दलों को अपने मेनिफेस्टो में विद्यार्थियों की समस्याओं को जगह देनी होगी। परीक्षा का कैलेंडर कब आएगा, यह सब भी मेनिफेस्टो का हिस्सा होना चाहिए। आज का दौर डिजिटल हो चुका है और अब लोग अपनी बात रखना जानते हैं।
#EducationMatters #StudentIssues #DigitalIndia #YouthInPolitics #ExamCalendar #EducationReform