250 year old temple found in Varanasi:उत्तर प्रदेश के संभल में 46 साल से बंद शिव मंदिर (shiv mandir) के मामले की चर्चा अभी कम भी नहीं हुई थी कि वाराणसी (Varanasi temple) से ठीक ऐसा ही एक मामला आ गया। जिसके बाद पूरे इलाके में हंगामा मचा हुआ है। इस मंदिर को लेकर दावा किया जा रहा है कि यहां मुस्लिम बहुल इलाके में 10 साल से एक शिव मंदिर (250 year old temple in varanasi) बंद पड़ा है। यहां दावा किया जा रहा है कि मुस्लिम बहुल इलाके में 250 साल पुराना मंदिर है।
#Varanasishivmandir #sambhalshivtemple #oldshivmandirfoundinvaranasi #muslimscolony
~HT.95~PR.105~PR.85~GR.122~