मुंबई – कांग्रेस नेता नाना पटोले ने वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर कहा कि ये वन नेशन वन इलेक्शन नहीं बल्कि वन नेशन नो इलेक्शन का बिल ला रहे हैं। इसके विरोध को लेकर राष्ट्रीय नेतृत्व निर्णय लेगा लेकिन ये तो आम समझ है कि बीजेपी को देश में लोकतंत्र रखना नहीं है। उन्होंने बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जो सरकार चार राज्यों का चुनाव एक साथ नहीं करा पा रही है वो वन नेशन वन इलेक्शन कैसे करा पाएगी?
#NANAPATOLE #CONGRESS #ONOE #BJP #MODI