प्रतापगढ. कोतवाली थाना पुलिस ने अवैध हथियार सप्लाई करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। कोतवाली थाना प्रभारी दीपक कुमार बंजारा ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशान में अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें पुलिस टीम को 14 दिसंबर को सूचना मिली कि सालमगढ़ हाट क्रेशर के पास स्थित एक फार्म हाउस के अंदर अवैध हथियार है। ऐसे में पुलिस की टीम उक्त फार्म हाउस पर पहुंची। जहां अंदर जाकर तलाशी ली गई तो एक कमरे में ईरशाद पुत्र अब्दुल वहाब शेख निवासी बावडी मोहल्ला बैठा हुआ मिला। जिसके पास अवैध एक नाल की टोपीदार दो बंदुकें एक कपडे की थैली, दो एल्युमिनियम की डिब्बी छोटी व बडी लोहे की धारदार गुप्ती, धारदार लोहे का छुर्रा व कपडे की थैली में 134 नग लोहे के छर्रे व बडी डिब्बी में बारूद मिला। छोटी डिब्बी में पितल के बंदूक के घोडे के पास लगाने की टोपियां मिली। पुलिस ने इरशाद को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आम्र्स एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया। अनुसंधान अवैध हथियार सप्लाई करने वाला वांछित निज मुलगनी पुत्र याकुब मोहम्मद निवासी आरके कॉलोनी थाना सुभाष नगर जिला भीलवाड़ा को गिरफ्तार किया। दोनों को न्यायालय में पेश किया।