बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी थाना क्षेत्र में बुधवार को रामजी की गोल के तेजियावास ग्राम में दोपहर को बकरियां चराने गई दो महिलाओं के नहर के अंदर गिरने का मामला सामने आया। नहर में बहने से एक महिला की मौत हो गई और दूसरी का अभी पता नहीं चल पाया है । घटना की सूचना पर आसपास के लोगों ने ग्रामीणों को सूचना दी। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से महिला को ढूंढने का प्रयास कर रही है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि महिलाएं नहर में कैसे गिर गई।