मुजफ्फरपुर में मनरेगा मजदूरों ने लंबित भुगतान और काम की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया। मनरेगा वॉच, जो 12 वर्षों से मजदूरों के अधिकारों के लिए लड़ रहा है, इस आंदोलन का नेतृत्व कर रहा है। मजदूरों की प्रमुख मांगें – 1 मनरेगा में नियमित काम उपलब्ध कराना 2 - लंबित बकाया भुगतान (लगभग 15 लाख रुपये) 3 - जॉब कार्ड जारी करना। धरने में शामिल मजदूरों ने बताया कि पिछले 8 महीनों से उन्हें कोई काम नहीं मिल रहा। कई प्रखंडों से मजदूर ढोल-नगाड़ा, चूल्हा-चौका लेकर आए हैं और धरना स्थल पर ही खाना बना रहे हैं, वहीं सो रहे हैं। मनरेगा वॉच के अध्यक्ष संजय सहनी ने प्रशासन पर लापरवाही और ठेकेदारों के कब्जे का आरोप लगाते हुए कहा, मजदूर भुखमरी के कगार पर हैं। जब तक हमारी तीनों मांगें पूरी नहीं होतीं, धरना जारी रहेगा।
#MNREGAProtest #WorkersRights #Muzaffarpur #MNREGADues #JobCardDemand #LabourRights