Parliament Protest के दौरान BJP सांसदों के घायल होने को लेकर Ashwini Vaishnav ने Congress को घेरा

IANS INDIA 2024-12-19

Views 29

दिल्ली: संसद में प्रवेश द्वार पर इंडिया और एनडीए सांसदों के बीच धक्का मुक्की में सांसदों के घायल होने पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि संसद में संविधान पर बहुत विस्तार से चर्चा हुई और जिस तरह कांग्रेस के इतिहास को पूरे देश के सामने रखा गया उससे कांग्रेस पूरी तरह झल्लाई हुई है। दो सांसदों को घायल किया गया क्या ये संसद की मर्यादा है। कांग्रेस इस बात को समझ ले कि सारा देश स्पष्ट तौर पर जानता है कि कांग्रेस सदा ही बाबासाहेब अंबेडकर जी का विरोध और अपमान करती आई है। आज पूरे देश को पता चल गया है कि संसद की मर्यादाओं से भी उनका कोई लगाव नहीं है।

#ashwinivaishnav #congress #bjp #mpprotest #parliamentsession #wintersession

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS