दिल्ली: मल्लिकार्जुन खड़गे को चोट लगने की खबरों पर कांग्रेस सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, "देश में दलितों के सबसे बड़े नेता, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष, राज्यसभा में विपक्ष के नेता, जब राहुल जी और कांग्रेस के सांसद विरोध प्रदर्शन में भाग लेने आए, तो बीजेपी सांसदों ने 82 वर्षीय राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को धक्का दिया। जैसा कि सभी जानते हैं, यहां तक कि सत्ता पक्ष को भी पता है कि खड़गे साहब की उम्र के कारण उनके दोनों घुटनों की सर्जरी हुई है, और धक्का लगने से उनके घुटनों में चोट लग गई। अंत में, कांग्रेस के सांसद उनके लिए एक कुर्सी लेकर आए, और उन्हें उस कुर्सी पर बैठना पड़ा। संसद के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ।"
#RandeepSinghSurjewala #Congress #MallikarjunKharge #ambedkarfashionremark #parliamentruckus #mallikarjunkhargeinjured