भिवाड़ी ञ्च पत्रिका. चौपानकी थाना अंतर्गत भादरी नाके के पास दो बच्चे के झुलसने का मामला सामने आया है। बच्चे बिहार के प्रवासी श्रमिक परिवार के हैं। बच्चों को झुलसने के बाद टपूकड़ा ले गए और वहां से अलवर के लिए रेफर कर दिया। थाना पुलिस के अनुसार फिलहाल बच्चों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि भादरी नाके के पास खेत में घटना हुई है। धागे पर कुछ विस्फोटक सामग्री लगी हुई थी। दीपक (10) पुत्र विक्रम, रोशन (10) पुत्र राजकुमार निवासी चौपानकी ने अलाव तापने के लिए कचरे में आग लगा दी। यहां पास में ही कबाड़ गोदाम है और फैक्ट्रियों का भी कचरा एकत्रित होता है। कचरे में कुछ पटाखे का विस्फोटक होने से एक साथ धमाका होने से बच्चे झुलस गए। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है कि विस्फोटक पदार्थ कहां से आया।