अनिल शर्मा (Anil Sharma)की फिल्म वनवास('Vanvaas') सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है....अनिल शर्मा (Anil Sharma)की फिल्म 'वनवास' ('Vanvaas') में नाना पाटेकर(Nana Patekar), उत्कर्ष शर्मा (Utkarsh Sharma)और सिमरत कौर (Simratt Kaur) में मुख्य रोल निभाया है.. वनइंडिया ने फिल्म के कलाकार उत्कर्ष शर्मा (Utkarsh Sharma) और सिमरत कौर (Simratt Kaur) से खास बातचीत की..इस दौरान दोनों कलाकारों ने फिल्म से जु़ड़ी तमाम बातें और अनुभव शेयर किए..साथ ही ऑडियंस से खास अपील भी कर दी।
#Vanvaas #Vanvaasfilm #anilsharma #nanapatekar #bollywood #mumbai