Sambhal News : यूपी के संभल (Sambhal ) में आए दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं. इसी बीच चंदौसी (Chandausi ) में जमीन की खुदाई में एक विशालकाय बावड़ी मिली है.संभल के डीएम ने कहा, यह मामला जनसुनवाई के दौरान हमारे संज्ञान में लाया गया था, जहां एक शिकायती पत्र में कहा गया था कि लक्ष्मण गंज में पहले बिलारी की रानी की बावड़ी थी.
#sambhalconflict #sambhalnews #sambhalmandir
~PR.338~ED.276~HT.334~