दिल्ली: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा महिला सम्मान योजना शुरू किए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी की सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा कि 2021-22 में भी पंजाब में भी ऐसी घोषणा की थी वहां पर आज तक किसी महिला को पैसे नहीं दिए। आपकी मौजूदगी में महिला सांसद को आपके घर में उसके साथ दुर्व्यवहार किया, तब कहा गया था महिला सम्मान योजना अब संजीवनी योजना की बात कर रहे हैं अब आपको चुनावी जुमले याद आ रहे हैं। देश में केंद्र सरकार ने आयुष्मान योजना को लागू कर रखा है। लेकिन केजरीवाल सरकार उसको दिल्ली में लागू नहीं किया। ये सभी को मालूम है कि दिल्ली का बजट 7 हजार करोड़ के घाटे में है।
#arvindkejriwal #aamaadmiparty #bjp #bansuriswaraj #mahilasammanyojana #punjab #ayushmanyojana