रामसर ब्लॉक में राउप्रावि रामसर आगोर में कार्यरत तृतीय श्रेणी शिक्षक तिलोका राम मायला का ग्रेड सेकेंड (संस्कृत) में चयन होने से इनकी पोस्टिंग बालोतरा जिले के राजकीय बालिका वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत स्कूल मजल समदड़ी(सामाजिक विज्ञान) में नियुक्ति हुई है। उनके रामसर आगोर स्कूल से रिलीव होने के बाद स्कूल स्टाफ और ग्रामीणों की उपस्थिति में विदाई के दौरान स्कूली बच्चे उनसे लिपटकर रोने लगे। तिलोका राम की आंखें भी नम हो गई। विदाई समारोह के दौरान किशन लाल, तेजा राम, हरिओम, बदरी राम, हनुमान सिंह, शिवपाल सिंह सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे। प्रधानाश्यापक हनुमानराम ने बताया कि तिलोकाराम के बच्चों को पढ़ाने का तरीका बढ़िया रहा है। इस वजह से उनके जाने की खबर मिलते ही बच्चों समेत पूरा स्टाफ भावुक हो गया। स्कूल में 115 का नामांकन पढ़ते हैं। इस स्कूल में अधिकांश बच्चे अनुसूचित जनजाति के पढ़ते रहे हैं।